Home > पूर्वी उ०प्र० > डुमरियागंज में बांध कटा, मचा हाहाकार,नगरवासियों की सजगता से रूका बांध का कटान

डुमरियागंज में बांध कटा, मचा हाहाकार,नगरवासियों की सजगता से रूका बांध का कटान

मोहम्मद अशफाक
डुमरियागंज ( सिद्धार्थ नगर)। डुमरियागंज नगर पंचायत के हबीबुल्लाह नगर वार्ड में बांध में रिसाव के कारण मिट्टी दलदली होकर कटने लगा जिससे आसपास के लोगो में हाहाकार मच गया। गुरुवार की सुबह हुए कटान की सूचना पाकर संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। गुरुवार को हुए बांध के कटान में सैकड़ों नगरवासियों के अथक प्रयास से बोरे में मिट्टी भरकर कटान वाली जगह का गैप भरने में लोगो को कामयाबी मिली। बांध मरम्मत के कार्य की निगरानी करने वाले जेई ज्ञानशंकर की मौजूदगी में नगरवासियों ने पानी के बहाव को रोक तो दिया है लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। नगरवासी अशोक गुप्ता, शाहिद, अशोक कुमार, अरशद, चिनके, सुभाष, तुफैल अहमद, सगीर आदि ने बताया कि अगर कटान विकराल रूप धारण कर लेता तो नगर के तरफ पानी बड़ी तेजी से बढ़ जाता। फिर परिस्थिति तबाही वाली चारों तरफ दिखाई पड़ती। लोगों का यह भी कहना है कि बांध का मरम्मत कार्य ठीक से नहीं हुआ न ही किसी अधिकारी ने कभी इस तरफ ध्यान दिया। लोग यह भी बता रहे है की अगर बांध का मरम्मत कार्य फर्जी ढंग से कराया गया है कार्य करने वाले ठेकेदार का भुगतान रोक जाये। लोगो ने यह भी बताया राप्ती नदी से लेकर रोडवेज तक के बीच एक नहीं करीब आधा दर्जन जगहों पर रैट होल के कारण बांध में रिसाव हो रहा है। जिसके चलते थाना परिसर, रोडवेज परिसर व आसपास के घरों में पानी भरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *