Home > पूर्वी उ०प्र० > प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न सरकार के द्वारा संचालित योजनाएं जनता तक पहुंचे तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिले

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न सरकार के द्वारा संचालित योजनाएं जनता तक पहुंचे तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिले

 प्रयागराज। मा0 विधायक कोरांव राजमणि कोल एवं मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार की उपस्थिति में गुरूवार को संगम सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित “प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम” योजनान्तर्गत जनपद के विकास खण्डों के गठित अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्राम समूहों (क्लस्टर्स) में शासन द्वारा मूलभूत आवश्यकताओं जैसे शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास, अन्य सामुदायिक व अन्य आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी हुई परियोजनाओं के प्राप्त प्रस्तावों तथा खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर से “सदभाव मण्डप” के प्राप्त प्रस्ताव के अनुमोदन के सम्बन्ध में परिचर्चा की गयी।
बैठक में स्वीकृत प्रस्तावों में मुख्य रूप से 05 “सद्भाव मण्डप” चिकित्सा विभाग के रैन बसेरा का निर्माण, जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज का निर्माण, परियोजना अधिकारी नेडा के स्तर से सोलर लाइट की स्थापना, विद्युत विभाग के ट्रांस्फार्मर तथा पोल व लाइन सम्बन्धी, जिलृा कार्यक्रम विभाग के स्तर से आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण, प्रधानाचार्य राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का 04 शैया युक्त चिकित्सालय निर्माण, प्रधानाचार्य राजकीय युनानी मेडिकल काॅलेज स्तर से 28 शैया विहीन यूनानी चिकित्सालयों के निर्माण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर से प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज का निर्माण व सोलर आर0ओ0 स्थापना सम्बन्धी प्राप्त लगभग 30.00 (तीस करोड़ मात्र) लागत के प्रस्तावों का अनुमोदन “जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति” द्वारा किया गया। सदस्य/सचिव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश में दी गयी व्यवस्था व निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों से अन्य प्रस्तावों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में मा0 सांसद प्रतिनिधिं व मा0 विधायकों के प्रतिनिधियों के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी-श्री शिव प्रकाश तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *