Home > पूर्वी उ०प्र० > परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा ‘सारथी’

परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा ‘सारथी’

इकबाल खान
बलरामपुर। जिले में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे अलग अब सारथी वाहन के जरिए गांव-गांव में जागरूकता की अलख जगाकर सीमित परिवार के फायदे बताए जाएंगे। जिला मुख्यालय से सारथी वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से होकर गांव में जागरूकता फैलाने के लिए भेजा जा रहा है। लगातार सारथी वाहन नौ ब्लॉकों में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक कर रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ घनश्याम सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले में परिवार नियोजन को लेकर विशेष पखवारा चलाया जा रहा है। सारथी की मदद से सीमित परिवार के फायदे बताए जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा 15 तारीख से शुरू हुआ है। पखवाड़े के तहत सारथी वाहन 15 दिनों तक जिले के 9 ब्लाकों में घूमकर लोगों को जागरूक करेगा। वाहन पर परिवार नियोजन काउंसलर तैनात हैं जो दूरस्थ स्थानों पर जहां परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता का अभाव है वहां आडियो-वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी देगा और ग्रामीणों को स्वास्थ विभाग की विभिन्न योजनाओ की जानकारी देने के साथ साथ पम्पलेट्स, पोस्टर्स, नियत सेवा दिवस कैलेण्डर, अंतरा व छाया की जानकारी देकर लोगों को स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं लेने के लिए प्रेरित करेगा। तुलसीदास तिवारी जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि वर्ष में 4 बार यह अभियान चलेगा। तीन चरण पहले ही पूरे हो चुके हैं और चैथा चरण शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *