Home > पूर्वी उ०प्र० > पालिका अध्यक्ष ने कजरीतीज गणेश चतुर्थी पर्व पर दीया साफ-सफाई और पथ प्रकाश को बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया

पालिका अध्यक्ष ने कजरीतीज गणेश चतुर्थी पर्व पर दीया साफ-सफाई और पथ प्रकाश को बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया

इकबाल खान


बलरामपुर ।नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्नीशा अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल द्वारा कजरीतीज गणेशचतुर्थी को दृष्टिगत रखते हुए पालिका के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ नगर पालिका मे मीटिंग की गई। कजरी तीज मनाने हेतु राप्ती घाट पर आज रात से ही श्रद्धालुओं द्वारा जल भरने का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पालिका स्तर से जगलेटर के द्वारा ट्यूबलाइट हाई मार्क्स लगवा कर मार्गो को प्रकाशीकरण करने का निर्देश नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्नीशा द्वारा मीटिंग में दिया गया। मीटिंग में बहोरन सिंह,शैलेंद्र सिंह सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को कजरी तीज व गणेश चतुर्थी पर्व पर सभी धार्मिक स्थल पर व मूर्ति स्थल के आसपास चूने का छिड़काव व साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया। गणेश प्रतिमा विसर्जन से पूर्व राप्ती घाट विसर्जन स्थल पर समतलीकरण साफ सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया गणेश विसर्जन के दिन विसर्जन स्थल राप्ती घाट पर पथ प्रकाश की व्यवस्था जगलेटर के माध्यम से कराए जाने का निर्देश जल/प्रकाश अभियंता को निर्देश दिया गया । कजरी तीज और गणेश चतुर्थी के अवसर पर पेयजल पूर्ति समय से बनाए रखने के लिए अभियंता जल आर0 के0 पूरी को निर्देश दिया गया मीटिंग में पालिका अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *