Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मसकनवा गोण्डा- विकासखण्ड छपिया क्षेत्र के हंस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।

मसकनवा गोण्डा- विकासखण्ड छपिया क्षेत्र के हंस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।

मसकनवा गोण्डा- विकासखण्ड छपिया क्षेत्र के हंस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। हंस पब्लिक स्कूल विशनोहरपुर में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सुबह के समय स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बाद हवन माँ सरस्वती से आशीर्वाद मांगा। छोट-छोटे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुवात हुआ। सोनी निषाद, ज्योति मौर्या, रीना, अंशु, मोनी, कोमल, रागनी, रौशनी, रीता सिंह , अंजली शर्मा,पूजा यादव, दीपा भारती, अंकिता, विनोद शर्मा, आदित्य कश्यप, ललित, अंगद, सूरज, पवन हिमांशु, रोहित, सोनू, प्रिंस आदि ने सरस्वती गीत, दहेज गीत, देश रंगीला रंगीला, नाटक अनपढ़ बहू, सरकारी स्कूलों के कारनामे, जीना है पापा तो शराब नही पीना, झांकी, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण ,सारथी सुदामा कृष्ण आदि कार्यकर्मो पर प्रस्तुति दिया। विद्यालय के प्रबन्धक राम औतार वर्मा व प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर हनुमान गुप्ता, तिलकराम यादव, राहुल प्रजापति, द्वारिका प्रसाद तिवारी, अमृतनाथ पाण्डेय, उमा नाथ यादव, विष्नु देव मौर्या,रामावती मौर्या,सीमा यादव, संजू शर्मा, पूजा मौर्या, साकेत मौर्या सहित स्कूल के छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *