Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गोविंद नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक सही करने वाली ( बीसीए ) मशीन पटरी से उतरी स्टेशन पर यात्री घंटो रहे परेसन

गोविंद नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक सही करने वाली ( बीसीए ) मशीन पटरी से उतरी स्टेशन पर यात्री घंटो रहे परेसन

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा :- बस्ती – गोण्डा रेलखण्ड पर गोविंद नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक सही करने वाली ( बीसीए ) मशीन का पहिया पटरी से उतरने के कारण करीब चार घंटे से अधिक समय तक गोरखपुर लखनऊ रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। यातायात ठप होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मसकनवा रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में यात्री परेशान रहे। कई ट्रेने विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। 12530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मसकनवा रेलवे स्टेशन पर, 13020 वाघ एक्सप्रेस छपिया रेलवे स्टेशन पर 55002 कटरा और 19039 अवथ एक्सप्रेस मनकापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। मुम्बई दिल्ली लखनऊ गोण्डा बस्ती गोरखपुर और दैनिक यात्रियों को हलकान होना पड़ा। मंत्रा देवी, छोटे शर्मा, पंकज कुमार, दौलत राम, रती राम, रामअचल, वापी जाने वाले महेश तिवारी, अम्बिका प्रसाद लखनऊ ने बताया कि घंटों से हम लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। मसकनवा रेलवे स्टेशन पर पेयजल समुचित व्यवस्था न होने और चाय नाश्ते की दुकान न होने से यात्रियों को दर दर भटकना पड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *