Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत गांव में मचा कोहराम

तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत गांव में मचा कोहराम

युवक के डूबने की सूचना मिलते ही तालाब पर पहुंचे सैकड़ों गांव वासी
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। थाना इटियाथोक अंतर्गत भवरूपुर गांव में 15,वर्षीय युवक की भैंस नहलाते समय तालाब में डूबने से हुई मौत परिवारों में मचा कोहराम। बताते चलें कि थाना इटियाथोक अंतर्गत ग्राम बकठोरवा के भवरुपुर निवासी हेंमत पांडेय पुत्र जुगल किशोर पांडेय सुबह करीब 11बजे अपने घर से भैंस नहलाने के लिए गांव के ही बगल स्थित तालाब पर गया थे जहाँ युवक का पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूब गया। जब युवक काफी समय हो गया घर नही पहुंचा तो, मृतक की बहन ने जाकर देखा तो तालाब किनारे केवल भैंस व भाई का चप्पल देख शोर मचाया,शोर सुनकर सैकड़ों ग्रामीण तालाब पर एकत्रित हो गए। उसके बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तालाब मे खोजने का कार्य शुरु किया करीब एक से ढेड घंटे मे शव को तालाब से निकालने में कामयाबी मिली ,गांव के पंच प्रधान के समक्ष मृतक का पंचनामा कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।आपको बताते चलें कि मृतक अपने मां बाप का इकलौता बेटा था घटना की खबर सुनकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है, परिवार जन का रो-रोकर बुरा हाल है।क्षेत्र के लोग पीडित के घर पहुंच कर ढांढस बधां रहे है। वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि रोज की तरह रविवार को भी सुबह भैंस चराने के लिए मृतक युवक निकला था तभी अचानक तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई जिसको लेकर कहीं ना कहीं एकलौता बेटा होने के कारण उसके घर से बेटे का साया उठ गया और परिवार में अब कोई वारिस नहीं रह गया जिसको लेकर परिवार के साथ पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है और पूरा गांव में लोग घटना से स्तब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *