Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अवैध कच्ची शराब तथा बनाने के उपकरण 500 लीटर लहन व भट्टी के साथ तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अवैध कच्ची शराब तथा बनाने के उपकरण 500 लीटर लहन व भट्टी के साथ तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

मोतीगंज गोंडा | स्थानीय थाना क्षेत्र में नही होने देंगे अवैध कच्ची शराब का कारोबार, प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सोनकर,  पुलिस अधीक्षक आर के नय्यर के आदेश पर, स्थानीय पुलिस ने अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण एवं बिक्री पर रोक थाम के उद्देश्य से शुक्रवार देर शाम थाना क्षेत्र के कई जगहों पर दबिश दी। जहाँ पुलिस को छापेमारी के दौरान तैयार 50 लीटर अवैध कच्ची शराब  तथा बनाने के उपकरण 500 लीटर लहन व भट्टी  के साथ तीन अभियुक्त रामप्रीत सोनकर पुत्र हीरा निवासी ग्राम मरिकवन सीहागांव थाना मोतीगंज, रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम गढ़ी थाना मोतीगंज, राम बहादुर पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम छजवा मोतीगंज को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सोनकर ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने वाले के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।क्षेत्र मे कहीं भी इस जहरीले कारोबार को चलने नही देंगे। कारोबारी या तो कारोबारी छोडें या जाये जेल।  इसी क्रम अभियान के तहत गिरफ्तारकर्ता टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार गैंगवार, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनय कुमार यादव, उप निरीक्षक राजेश पांडे, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल आशुतोष शर्मा, कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल विशाल चौहान, कांस्टेबल शुभम मौर्या मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *