Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अध्यापिका जसप्रीत पार्थ को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है

अध्यापिका जसप्रीत पार्थ को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है

मोतीगंज (गोण्डा) | शिक्षा क्षेत्र झंझरी अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मधुपुर सीहांगाव मे तैनात सहायक अध्यापिका जसप्रीत पार्थ को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2019,से नवाजा गया है। यह पुरस्कार बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के महामना हाल में दिया गया जिसमें कई देशों से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया
पुरस्कृत होने के बाद सहायक अध्यापिका को एडी वेसिक देवीपाटन मंडल विनय मोहन वन ने बधाई दी है। वनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित जलवायु परिवर्तन के प्रभाव विषय पर आयोजित कार्यक्रम में ओरल ओर पोस्टर प्रजेटेशन मे मोतीगंज क्षेत्र के सीहांगाव मधुपुर की सहायक अध्यापिका जसप्रीत पार्थ ने जिले का मान बढाया है उन्हें महामना हाल में रविवार को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2019,से मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए मुशंजे यूनिवर्सिटी आफ फोर्ट हैयर साउथ अफ्रीका, प्रोफेसर दिसना रतनशेखर, श्रीलंका ,प्रोफेसर आर सीनिवासन, तमिलनाडु, प्रोफेसर पी के शर्मा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय अदि ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव विषय पर कार्यक्रम सम्मानित किया झंझरी के खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापिका जसप्रीत पार्थ को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2019, की सफलता पर बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *