Home > पूर्वी उ०प्र० > कर्नाटक फर्जी बैंक शाखा को चला रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

कर्नाटक फर्जी बैंक शाखा को चला रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

 बलिया । बलिया कोतवाली पुसिल ने बुधवार को नगर के गड़वार रोड़ स्थित मुलायम नगर में कर्नाटका बैंक की फर्जी शाखा चला रहे एक व्यक्ति को धर दबोचा। इस दौरान कथित बैंक परिसर की तालाशी के दरम्यिान पुलिस तकरीबन एक लाख 35 हजार 909 रूपये बरामद किया। देर शाम को पुसिल आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत प्रथमिक दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है। 
जानकारी के अनुसार, कर्नाटका बैंक के एजीएम बीवीएच उपाध्याय ने बुधवार को सीओ सीटी हितेन्द्र कृष्ण से मुलाकात कर बताया कि शहर के मुलायम नगर में कर्नाटका बैंक के नाम लोगों संग आर्थिक अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। एजीएम ने बताया कि विनोद काम्बले पुत्र महावीर काम्बले निवासी खखरौल , मुम्बई ईस्ट नाम का व्यक्ति स्वंय को ब्रांच मैनेजर बताकर पिछले एक माह से अर्थिक अपराध को अंजाम दे रहा है। उन्होने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सीटी से त्वरित कारवाई की गुजारिश की। एजीएम उपाध्याय के तथ्यों का संज्ञान लेते हुए सीओं सीटी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पाण्डेय एंव मय हमराह समेत मौके पर दबिश दी। जहां एजीएम की बाते सत्य साबित होती दिखी। कथित बैंक शाखा की छानबीन के दरम्यिान मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ।
जिस पर पुसिल आरोपी व तीन महिलाओं समेत कुल छह को गिरफ्तार कर थाने लायी। कर्नाटका बैंक की कथित शाखा की तलाशी के दौरान कुल एक लाख 37 हजार 909 रूपये नकद, जिसमें से करीब अस्सी हजार कथित बैंक काण्डर से बरामद हुआ। इसके अलावा तीन कम्प्यूटर एक इंवर्टर, एक बैट्रीय एक आलमारी, पांच कुर्सी, एंक टेबल, खाता खोलने का फार्म , पासबुक, उपस्थिती रजिस्टर, खाता रजिस्टर, सेलरी रजिस्टर के साथ प्रिन्टर आदि बरामद हुआ। पुलिसीया पूछताछ के दौरान आरोपी बैंक मैनेजर बने युवा ने अपना नाम आफाक अहमद पुत्र अंससार अहमद निवासी उसतपुर जिला बदांयू बताया। पुलिस ने मामले के खिलाफ मुकदमा दर्ज का मामले की जांच शुरू कर दी है।
मकान मालिक से कराया था एफडी
बलिया – तकरीबन एक महिने से बलिया के लोगों को अपनी चालबाजी से ठगने वाला बदांयु का अफाक वैसे तो काफी गंम्भीरता से अपनी गतिविधियों को अंजाद दे रहा था, इसके लिए उसे ने जरूरी दस्तावेज व आवश्यक कर्मचारियों की भी तैनाती कर रखी थी। इतना ही नही आम बैंको की तरह वह बैंक में आने वाले ग्राहकों से खाता खोलने के लिए एक हजार रूपये की धनराशि भी जमा कराता था। सूत्रों की माने तो अफाक ने जिस मकान को अपना ठिकान  बना रखा था यानि कि जहां से अपनी करतूतों को अंजाम दे रहा था। उसी मकान के स्वामी से कथित बैंक में 2.5 लाख रूपये का कथित फिक्स डिपाजिट भी करा रखा था।
फ्रेन्चाइजी के लिए लिया था 90 हजार
बलिया- एक ओर जहां अफाक फर्जी बैंक मैनेजर बन कर लोगों की गाढ़ी कमाई की चपत लगा रहा था तो दूसरी ओर उसक निगाह अन्य सेक्टरों से भी धन कमाने की थी। जिसकों अंजाम देते हुए आरोपी ने लोगों से कर्नाटका बैंक की फ्रेंचाइजी लेने के लिए पिछले हफ्ते करीब 60 हजार रूपये लिए तथा बुधवार को ही 30 हजार और रूपये लिया था। और यह कहा था कि आप बैंक की फेरंचाईजी लेकर करोड़ो रूपये कमा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *