Home > पूर्वी उ०प्र० > डीएम के चौपाल से भी नहीं मिला विक्लांग दम्पति को आवास मधुबन

डीएम के चौपाल से भी नहीं मिला विक्लांग दम्पति को आवास मधुबन

मधुबन(मऊ)- स्थानीय तहसील क्षेत्र के फूलपुर मे 27 दिसंबर 2017 की सुबह 7 बजे जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने मऊ जिले में अपना पहला चौपाल लगाया था।इस चौपाल में जिले के आला अधिकारियों का जमावड़ा लगा था। उस चौपाल में अधिकारियों का जनता से सीधा संवाद हुआ।जनता ने अपनी समस्या अपने अधिकारियों से कहा और अधिकारियों द्वारा दिये गये आश्वासन को सुना। गरीबों को बहुत खुशी हुई थी कि अब हमारी समस्या सीधे अधिकारी सुन रहे हैं।जिससे समस्या से निदान निश्चय हैं।
गांव निवासी विक्लांग दम्पति लाल परिख शर्मा(45) व पत्नी उर्मिला शर्मा(43)अपने चार बच्चों के साथ जीवन यापन करते हैं। इनके पास रहने के लिए कच्ची मकान हैं। वह भी जरजर हो चुकी है। मौत को गले लगाकर सोते हैं कि कल का सुबह देख पायेंगे कि नहीं।लालपरिख ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी हम दोनों ही पैरों से विक्लांग है।किसी तरह अपने कार्यों को करते हैं। हम पेशे से लोहार है।गांव के लोगों का हसुआ, फावड़ा, आदि का रिपेयरिंग करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ। सरकार के तरफ से आवास के लिए कई बार फार्म भरकर ले गये लोग किन्तु अबतक कुछ भी हाथ नहीं लगा। जब मैं सुना कि जिले के सभी अधिकारी हमारे गांव में लोगों की समस्या को सुनने व हुए विकास कार्य को देखने आ रहे हैं,तब हमकों बहुत खुशी हुई कि शायद भगवान हमारी भी सुन ले और हमें भी रहने के लिए छत मिल जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने हमसे पूछा की आप के पास शौचालय व आवास हैं कि नहीं तो हमने बताया कि नहीं है साहब जिलाधिकारी महोदय ने उस चौपाल में हमको एक कम्बल देकर सम्मानित किया और कहा कि आप को रहने के लिए आवास और शौचालय की व्यवस्था जल्द से जल्द किया जायेगा। शौचालय तो मिला किन्तु आज तक आवास नहीं मिला।निराशा की जिन्दगी जीं रहे हैं भगवान के भरोसे जिन्दगी चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *