Home > पूर्वी उ०प्र० > मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न


बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली द्वारा विकास कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। उन्होंने बैठक में समस्त विकास कार्यों से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को 100 प्रतिशत लक्ष्य फरवरी माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीडीओ द्वारा चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स की स्थिति, टीकाकरण की समीक्षा की गयी। जनपद में संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओं को संस्थागत प्रसव प्रतिशत में वृद्धि लाने का निर्देश दिया। सीडीओ द्वारा आशा भुगतान, आयुष्मान भारत में गोल्डन कार्ड वितरण, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी। सीडीओं द्वारा निर्माणाधीन गौशालाओं की समीक्षा की गयी। सीडीओ ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशाला निर्माण में मिली धनराशि के व्यय मंे तेजी लाने का निर्देश दिया। धान खरीद की समीक्षा के दौरान डिप्टीआरएमओ ने बताया कि नवम्बर माह तक 21 प्रतिशत धान खरीद की जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने धान खरीद की धीमी प्रगति पर स्पष्टीकरण का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वयं सहायता समूहों के गठन, पेयजल योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा की गयी। ग्रामों में पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने डीपीआरओ का शतप्रतिशत हैण्डपंपों की मरम्मत व रिबोर कराने का निर्देश दिया। सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष मं् 692 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया जा चुका है व 112 जोड़ो का विवाह जनवरी माह में कराया जायेगा। पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान संबन्धित अधिकारियों ने बताया कि वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन में लाभार्थियों को पेंशन की द्वितीय किस्त भेजी जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने आईसीडीएस विभाग द्वारा चलाये जा रहे कुपोषण में चिन्हांकित बच्चों को सुपोषित किये जाने, एनीमिया में चिन्हांकित किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया दूर करने की समीक्षा करते हुये इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। सीडीओ द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु बीएसए को निर्देशित किया गया व स्वेटर वितरण की समीक्षा की गयी। सीडीओ द्वारा विद्युत आपूर्ति ट्रान्सफार्मर बदलना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उर्वरक वितरण, बीज उपलब्धता की समीक्षा की गयी। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जनपद में निमार्ण कार्यों में लगे कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने कहा कि निर्माण कार्य हेतु बजट उपलब्ध न होने के पश्चात् 6 माह तक कार्य न प्रारंभ करने वाले कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैकलिस्टेड करते हुये लीगल रियेक्शन किया जायेगा। आईटीआई छात्रावास निर्माण में धीमी प्रगति पर एक्सईएन सीएनडीएस का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। सीडीओ द्वारा ई-टेण्डरिंग व आईजीआरएस की समीक्षा की गयी।
बैठक में सीडीओ, डीएफओ रजनीकान्त मित्तल, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, पीडी अनिल कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीएसटीओं संजीव कुमार, डीडी एग्रीकल्चर, डीसी मनरेगा, डीपीआरओं नरेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, एक्सईएन विद्युत, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, प्रभारी बीएसए/डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *