Home > अपराध समाचार > भ्रस्टाचार की समस्या लिखित में पाने के बाद भी मौन धारण किये बभनजोत अधिकारी

भ्रस्टाचार की समस्या लिखित में पाने के बाद भी मौन धारण किये बभनजोत अधिकारी

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

बभनजोत गोण्डा :-भ्रस्टाचार की काली कोठरी में कैद विकास खण्ड बभनजोत दबंग/माफिया कर रहे राज सरकार के ठोस आदेश के बाद भी आखिर क्यों नहीं सुधर रहे बभनोत के खण्ड विकास अधिकारी से लेकर ग्राम सचिव व प्रधान !
आपको अवगत करा दें कि जपनद गोंडा के खण्ड विकास अधिकारी बभनजोत जब वर्तमान सरकार में विधायक के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं तो आप सोच सकते हैं कि आम आदमी का क्या सुनते होंगे । भ्रस्टाचार की समस्या लिखित व वीडियो देखने के बाद भी मौन धारण किये । pjबभनजोत अधिकारी आपको बताते हैं कि विकास खण्ड बभनजोत के पिपरा अदाई में सरकार की कोई भी योजना सही व सुचारू रूप से नहीं पहुंच पा रही है। कहीं आवास के नाम पर पैसा लिया जा रहा है तो कहीं शौचालय के नाम पर सफाई कर्मी के होते हुये भी कहीं गन्दगी फैल रही है तो कहीं नाले भटे हुये हैं
कहीं जनता का पैसा ठगा जा रहा है तो कहीं उनके जजबातों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
पिपरा अदाई ग्राम सभा में लगभग सैकड़ों लोगों ने आवास में भ्रस्टाचार व शौचालय आदि में हो रहे भ्रस्टाचार को मीडिया के सामने अवगत कराया विकास खण्ड अधिकारी बभनजोत की लापरवाहिंया साफ तौर पर उजागर जब ब्लाक का अदना स अधिकारी आपकी न सुने प्रधान न सुनें आपकी को किसी समस्या का समाधान न मिले आप परेशान हो जायें।
इन सभी परेशानियों को दूर करने व सुधार/कार्यवाही करने के लिये सरकार ने प्रत्येक ब्लाक पर एक खण्ड विकास अधिकारी को नियुक्त कर रखा है
और जनता अपनी समस्या का समाधान खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से अपनी समस्याओं को हल करा सकती है। लापरवाह अधिकारियों से परेशान वि0ख0 बभनजोत की जनता जब अधिकारी अपना कर्तव्य न करे अदना से लेकर आलाधिकारियों तक कोई सुनने वाला न हो तो सवाल बनता है। कि आखिर लाचार जनता कहां जाये। क्या हर कदम पर एक भ्रस्टाचारी बैठा है। क्या खुद भ्रस्टाचार में लिप्त हैं आला अधिकारी क्या जनता की कोई नही सुनने वाला यदि ऐसा है तो जनता कहां जाये। एक अंतिम सवाल हर व्यक्ति के दिमाग में उठेगा कि जब सभी भ्रस्टाचारों से लेकर दबंगई तक की सूचना लिखित व वीडियो में मिलने के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी कुछ न तो सुनते हैं और न ही कार्यवाही करते हैं।  तो कहीं ऐसा तो नहीं भ्रस्टाचारों में खुद लिप्त हों और अपनी बुराई छिपाने के लिये औरों की बुराइयों को उजागर करने के बजाय और दबा रहें हैं। n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *