Home > अवध क्षेत्र > ग्राम विकास अधिकारी पवन द्विवेदी ने किया अपूर्ण आवासों का निरीक्षण

ग्राम विकास अधिकारी पवन द्विवेदी ने किया अपूर्ण आवासों का निरीक्षण

निघासन खीरी। विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत मदनापुर में 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत लगभग 56 आवास आवंटित किये गये थे जिसमें से 44 लाभार्थियों ने अपना आवास पूर्ण कर लिया मगर और बचे 12 लाभार्थियों ने उन पैसे का दुरुपयोग करते हुऐ अपने अपने आवास अधूरे छोड़ दिये । ग्राम प्रधान मालती प्रसाद द्वारा बार बार आवास बनाने को कहे जाने पर लाभार्थियों द्वारा उनकी बात को अन सुना कर देते तब ये बात प्रधान ने जाकर अपने ग्रामविकास अधिकारी पवन द्विवेदी के पास रखी तो उन्होंने 12 लाभार्थियों के आवासों को डोर टू डोर जाकर देखा और उन्हें नोटिस देते हुये। कहाँ अगर आप आवास पूर्ण नही करते हो तो आप पर कानूनी कार्यवाही होंगी।और आप को जितना भी पैसा सरकार द्वारा आवास बनाने को दिया गया था वो पूरा पैसा वापस करना होगा ।और साथ ही मदनापुर में बने गौशाले का निरक्षण किया। साथ ही आवास लाभर्थियों को कोरोना से बचाव के बारे में बताया और कहा उचित दूरी बनाकर ही रहे हो सकें तो जरूरी काम से ही बाहर निकले वरना अपने घर मे ही रहे । प्रधानमंत्री के निर्देशो का पालन अवश्य करे । और जिस भी व्यक्ति को काम करना है तो वो मनरेगा में कार्य कर सकता है । मगर काम करते हुए मास्क अतिआवश्यक है ।जनइस दौरान मौजूद रहे। संदीप कुमार ,राकेश कुमार ,अंकित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *