Home > अवध क्षेत्र > माइनर में ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर किसान की मौत,

माइनर में ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर किसान की मौत,

सरसों के खेत में अचेत अवस्था में मिली युवती
उन्नाव। जिलक के हसनगंज थाना क्षेत्र के लालपुर माइनर से गुजर रहे ट्रैक्टर के पलटने से नीचे दबकर अधेड़ किसान की मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के खेरवा अलादातपुर गांव का रहने वाला अधेड़ किसान अनुराग सिंह गांव के बाहर ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। अचानक उसका हल खराब हो गया और वह हल बनवाने के लिए अपने ही गांव से निकल कर लालपुर माइनर की पटरी से मोहान जा रहा था। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और माइनर में गिरकर पलट गया। हादसे के समय अनुराग ट्रैक्टर के नीचे दब गया। माइनर में ट्रैक्टर के गिरने से तेज आवाज को सुनकर ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे। तब देखा कि गांव का ही अनुराग ट्रैक्टर के नीचे दबा पड़ा है। ग्रामीणों ने मिलकर ट्रैक्टर के नीचे से उसे बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दरम्यान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई है। अनुराग की मौत को लेकर पत्नी पुष्पा व दो बेटे अजीत व आकाश रो-रोकर बेहाल होते रहे। मगरवारा चौकी क्षेत्र के दयालखेड़ा रेलवे क्रासिंग के पास सरसों के खेत में युवती अचेत अवस्था में पड़ी मिली। खेतों में काम करने गए ग्रामीणों की नजर जब युवती पड़ी तो उनके होश उड़ गए। युवती के पास एक छोटा लड़का हाथ में मोबाइल फोन लिए हुए बैठा हुआ था। ग्रामीणों के पूछने पर उसने बताया कि अचेत पड़ी लड़की उसकी बहन है। वह कानपुर का रहने वाला हैं। उसने बताया कि दो युवक उसको और उसकी बहन को लेकर आए थे। जिनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है और दूसरा भाग गया है। थोड़ी देर बाद युवती का बड़ा भाई ई रिक्शा लेकर मौके पर पहुंचा। जिसमें बैठा करके वह उसको घर लेकर चला गया। मामले को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा हो रही है। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी इंद्रदेव उपाध्याय ने बताया कि युवती नशे की हालत में अचेत पड़ी थी। सूचना पर उसका भाई मौके पर आया और उसे अपने साथ ले गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *