Home > अवध क्षेत्र > जनपद उन्नाव में थानों में तैनात जिम्मेदार नहीं चाहते हैं कोई ऐसा कार्य हो जिससे क्षेत्र में अराजकता हो और लोगों को परेशानी उठाना पड़े लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार क्षेत्र के बीट में तैनात नहीं देते ध्यान

जनपद उन्नाव में थानों में तैनात जिम्मेदार नहीं चाहते हैं कोई ऐसा कार्य हो जिससे क्षेत्र में अराजकता हो और लोगों को परेशानी उठाना पड़े लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार क्षेत्र के बीट में तैनात नहीं देते ध्यान

उन्नाव। जनपद उन्नाव में थानों में तैनात जिम्मेदार नहीं चाहते हैं कोई ऐसा कार्य हो जिससे क्षेत्र में अराजकता हो और लोगों को परेशानी उठाना पड़े लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार क्षेत्र के बीट में तैनात नहीं देते ध्यान अपराधों की रोकथाम समाज में शांत व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्रमुख जवाब दे ही है। अकेले अपने दम पर इन कार्यों में पुलिस सफल नहीं हो सकती इसके लिए उन्हें हर हालत में जन सहयोग चाहिए जन सहयोग प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि जनता के साथ पुलिस का अच्छा और आदर पूर्वक व्यवहार हो। आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस अपने मकसद की प्राप्त नहीं कर सकती अपराधों की रोकथाम समाज में शांत व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्रमुख जवाब दे ही है। सूत्रों के मुताबिक कुछ पुलिस में तैनात पुलिस कर्मियों की वजह से क्षेत्र में आम आदमी के मन में बुरी भावना रहती है। ग्रामीण क्षेत्र में सूत्रों के मुताबिक चर्चा है कुछ कार्यों पर अंकुश न लगाने की वजह से नवयुवकों के भविष्य बर्बाद हो रहे और हो गए। कुछ गैर जिम्मेदार सरकार की मनसा अनुरूप नहीं कर रहे कार्य जिसकी वजह से क्षेत्र में इस बात की है चर्चा जल्द ही होगा सत्य का उजागर अवध की आवाज में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *