Home > अवध क्षेत्र > सिधौली के स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में स्वामी विवेकानन्द का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

सिधौली के स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में स्वामी विवेकानन्द का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

सवांददाता-अवनीश तिवारी
सीतापुर सिधौली | राष्ट्र निर्माण का सपना जो स्वामी विवेकानन्द ने देखा था वह ख़्वाब स्वामी विवेकानन्द शिक्षण संस्थान सिधौली द्वारा पूरा किया जा रहा है। यह बात स्वामी विवेकानन्द शिक्षण संस्थान सिधौली के संस्थापक व संचालक शिक्षाविद आर डी वर्मा ने स्वामी विवेकानन्द के जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रतियोगी छात्रों को सम्बोधित करते हुए सिधौली में कही । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने सदैव मज़लूमों महरूमों की तरक्की की हिमायत की। उनका मानना था कि राष्ट्र की प्रगति के लिए हरेक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में जोड़ना चाहिए । सामाजिक चिंतक व कवि देवेन्द्र कश्यप ‘निडर’ ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का मानना था कि युवाओं के सहयोग के बिना कोई राष्ट्र तरक्की नहीं कर सकता। विकास के हरेक क्षेत्र में युवाओं को आगे लाना चाहते थे तथा वे युवाओं से बहुत लगाव रखते थे इसलिए स्वामी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता है। स्वरचित कविता के माध्यम से उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी के दर्शन को प्रस्तुत किया। शिक्षक चन्द्रशेखर प्रजापति ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने भारतवर्ष का नाम पूरे दुनिया में रोशन किया।जब उन्होंने शिकागो के धर्म सम्मेलन में इंसानियत का परचम बुलन्द किया वह सम्पूर्ण जगत के लिए आज भी काबिले तारीफ है।यह दुर्भाग्य का विषय है कि ऐसे महावक्ता , इंसानियत के पुजारी और वंचितों के प्रबल हिमायती को भारत सरकार आज तक भारत का नागरिक सम्मान भारत रत्न नहीं दे सकी इसलिए स्वामी विवेकानन्द शिक्षण संस्थान सिधौली सहित हम सब हुकूमते हिन्द से मांग करते हैं कि नरेन्द्र दत्त उर्फ स्वामी विवेकानन्द जी को भारत रत्न देकर नवाज़ा जाय क्योंकि जो देश अपने महान पुरुषों को सम्मान नहीं करता वह प्रगति की दिशा में पिछड़ जाता है।अन्त में प्रतियोगी छात्रों ने मिलकर स्वामी विवेकानन्द जी के सपने को साकार करने वाले शिक्षाविद आर डी वर्मा को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर दिवाकर , अनूप कुमार , अजय रावत ,कृपाल सिंह, राम नारायण सिंह, शिव दर्शन सिंह, शिवपाल, मोहिनी, पुष्पा प्रजापति, नंद किशोर मौर्य , प्रमोद प्रजापति , गोविन्द कुमार गुप्ता , आदित्य राजपूत , आस्था दीक्षित , सीमा वर्मा , निकिता गुप्ता, प्रेम कुमार, जगतपाल, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *