Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर > प्रधान मंत्री सड़क योजना ग्रामीणों को चिढ़ा रही मुंह ।

प्रधान मंत्री सड़क योजना ग्रामीणों को चिढ़ा रही मुंह ।

निर्माण कार्य की समयावधि समाप्त होने के बाद भी आज तक नही बनी सड़क ।
सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में स्वीकृत हुई सड़क समयावधि गुजर जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ होने की बाट जोह रही है । विभागीय जिम्मेदार पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं । इस सड़क निर्माण के बाबत लगाया गया प्रांक्कलन बोर्ड खुले आम ग्रामीण जनता को मुंह चिढ़ा रहा हैं । इस जर्जरित मार्ग पर जहां हर समय जल भराव बना रहता है । वहीं आवागमन बाधित चल रहा है । लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं । सूबे के मुखिया को मांमले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की आवश्यक्ता है । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित के परसौली चौराहा से बिनौरा तक जाने वाला 5.050 किलोमीटर लम्बा सम्पर्क मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 351.73 लाख रुपए में स्वीकृत हुआ था । जिसके कार्य प्रारंभ की तिथि 27 अप्रैल 2022 थी । और 1 वर्ष में 26 अप्रैल 2023 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण होना था । इस कार्य का ठेका विश्व समुद्र इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के ठेकेदार को दिया गया था । यह कार्य कराने की संस्था पी एम जी एस वाई , पीआईयू , ग्रा. आ.वि. सीतापुर व्दारा निर्धारित समयावधि में पूरा कराना था । परसौली चौराहा पप लगा प्रांकलन बोर्ड खुले आम इस बात की गवाही दे रहा है । लेकिन समयावधि गुजर जाने के बाद भी रोड निर्माण की शुरुआत अभी तक नहीं हो सकी है । ऐसे कौन से कारण कोई पता नही है । मजेदार बात तो यह भी है । कि लग भग छः मांह पहले ठेकेदार द्वारा पूर्व निर्मित जर्जरित रोड के किनारे पटरियों पर जेसीबी से मिट्टी पटान और समतलीकरण कराया गया था । लेकिन विडंबनाओं के चलते अभी तक रोड निर्माण कार्य शुरु ही नहीं हुआ है । ग्रामीणों में चर्चा तो इस बात की है । कि ठेका प्राप्त करने वाली संस्था के जिम्मेदार कहीं कागज पर मार्ग पूर्ण दिखाकर धनराशि तो हजम नहीं कर गए है । अगर ऐसा नहीं तो समयावधि गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू क्यों नही । इस मार्ग पर गांव परसौली , किशनपुर ,सीपतपुर , सदियापुर भुड़पुरवा , चांदपुर , बिनौरा, लेखनापुर , किरतापुर आदि के हजारों ग्रामीणों को रोजाना आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । बीबीपुर चौराहे को जोड़ने वाला यह मार्ग अपनी दयनीय दशा पर आज भी आंसू बहाने पर मजबूर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *