Home > अवध क्षेत्र > लोक सेवा चयन आयोग में चयन होने पर बढ़ाया जिले का मान

लोक सेवा चयन आयोग में चयन होने पर बढ़ाया जिले का मान

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सिधौली , सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र के एक होनहार ने संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सीतापुर जनपद के सिधौली तहसील के अन्तर्गत ग्राम शाहपुर के एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में नीरज कुमार यादव पुत्र छबीले रामयादव का चयन लोक सेवा आयोग सहायक कमांडेंट में होने पर अपने गांव का ही नही बल्कि जिले का मान बढ़ाया है।बताते चले कि नीरज मुख्यतः ग्रामीण पृष्ठ भूमि से सम्बन्ध रखते है।नीरज की प्रारम्भिक शिक्षा गांव में हुई है।नीरज के पिता छबीले रामयादव सिचाई विभाग में नलकूप चालक पद पर कार्यरत है।इनकी कक्षा 1-5 तक स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान नहोइया,6-12 तक नेशनल इंटर कॉलेज अलदादपुर सिधौली से पूरी की।कहते है कि निंदा की बौछारों से हुनर कहाँ झुकता है।उड़ती फिरे लाखों धूल, सूर्य कहाँ छुपता है।इसके बाद इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बी ए परीक्षा पास की।नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा स्व० मिश्री लाल यादव व पिता छबीले यादव,माता सुमन यादव,बड़ी बहन रोशनी यादव(एसडीएम),लवलेश सिंह, प्रिय मित्र प्रतिमा यादव (प्रोफेसर ) एवम् अनुपम यादव (समीक्षा अधिकारी ),शशांक यादव( कैग ऑडिटर ) अंकित यादव ,कैलाश यादव ,भाई शरद यादव और पंकज यादव व गुरुजनों को दी।उनका संघ लोक सेवा आयोग में चयन होने पर गांव सहित क्षेत्रीय लोगो ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *