Home > अवध क्षेत्र > कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद भी धार्मिक कस्बा मिश्रित में नही जल रहे अलाव

कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद भी धार्मिक कस्बा मिश्रित में नही जल रहे अलाव

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / बीते तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है । फिर भी कस्बा मिश्रित में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है । इतना ही नही यहां के मेला मैदान में स्थित रैन बसेरे में अभी तक ताला पड़ा हुआ है । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि हैं । जिससे यहां पर प्रति दिन सैकड़ो तीर्थ यात्रियों का आना-जाना बना रहता है । उनको ठंड से बचाने हेतु तहसील और नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के कई चिन्हित स्थानों पर सुबह शायं अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती रही थी । परंतु इस बार तहसील कार्यालय गेट के सामने गीली लकड़ी बीते तीन दिन पहले से डाल दी गई है । लेकिन कोई अलाव जलाने नहीं आता है । तहसील परिसर में वाद कारियों हेतु अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । मछरेहटा चौराहा , परसौली चौराहा , धर्मशाला चौराहा , स्टेशन रोड , नहर चौराहा आदि स्थानों पर सुबह शायं नगर पालिका और तहसील प्रशासन के सहयोग से हमेशा अलाव जलाए थे । परंतु इस बार तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है । फिर भी तहसील और नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते कहीं भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । वहीं कस्बा मिश्रित के मेला मैदान में स्थित रैन बसेरे में भी ताला पड़ा हुआ है । जो नगर पालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही को साफ प्रदर्शित कर रहा हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *