Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बाढ़ से बचाव हेतु किए जा रहे हैं कार्यों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बाढ़ से बचाव हेतु किए जा रहे हैं कार्यों का किया निरीक्षण

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज तहसील लहरपुर के ग्राम खानामरोड़ में बाढ़ से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने खानामरोड़ में बाढ़ से बचाव हेतु बनाई जा रही परियोजना की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जो भी स्टड बनाये जा रहे है वो पूरी गुणवत्ता व मानक के अनुरूप हो। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से पूर्व में आई बाढ़ की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि अगर इस बार भी बाढ़ आती है तो ग्रामीणों व उनके मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मवेशियों का टीकाकरण शतप्रतिशत हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस ग्राम की और इसके आसपास के गांव की सभी सड़कों का निरीक्षण करते हुए दुरुस्त कराया जाए, जो सड़के पहले बाढ़ के कारण कट गई है या क्षतिग्रस्त हो गई हैं तो उनको तत्काल दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने खानामरोड़ के प्रधान से वार्ता करते हुए निर्देश दिये कि बाढ़ से पूर्व नाव और नाविक की उपलब्धता रखें ताकि बाढ़ के समय कोई परेशानी न हो व सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाये। जिलाधिकारी ने वहां के लोगों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित को निर्देश दिए कि जो समस्या हैं उनको तत्काल निस्तरित कराया जाए।
रेउसा के रतनगंज में चौपाल के दौरान मा0 विधायक सेवता ज्ञान तिवारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी व प्रशासन द्वारा बाढ़ की तैयारियों हेतु विशेष निगरानी रखी जा रही है। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों का निर्वहन भलीभांति सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में बाढ़ से बचाव हेतु कोई भी कार्य नहीं कराये जाते है, जिसके कारण पूरे के पूरे गांव बाढ़ के दौरान बह जाते थे। जब से हमारी सरकार राज्य में आयी है तब से वह बाढ़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रख हर सम्भव प्रयास कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की क्षति न होने पाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने ऐसी बहुत से योजनाएं देकर सभी लोगों को बिना भेदभाव के लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बाढ़ के समय आप लोगों के भरण पोषण के साथ-साथ आप लोगों के मवेशियों के भरण-पोषण का भी ध्यान रख रही है। हम सभी प्रयास है कि बाढ़ से पूर्व सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्य की रूपरेखा तैयार कर ली है ताकि बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार के जानमाल का खतरा न होने पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *