Home > अवध क्षेत्र > बरमी के अमृत सरोवर पर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ।

बरमी के अमृत सरोवर पर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ।

सीतापुर। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । विश्वभर में स्वच्छता , संरक्षण , संवर्धन एवं शुद्धता के संदेश को संप्रेषित करने के लिए खासकर यह दिवस मनाया जाता है । पर्यावरण असंतुलन एवं प्रदूषण निरंतर बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण घटता वन क्षेत्र और बढ़ता औद्योगीकरण है । पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षों का कटान रोंककर पौधा रोपण बढ़ाना होगा । इसी कड़ी में आज वन रेंज कार्यालय मिश्रित चंद्रावल में तैनात रेंजर दिनेश गुप्ता के नेत्रत्व में ग्राम पंचायत बरमी के अमृत सरोवर पर ब्रज क्षेत्र में पाए जाने वाले तमांल नामक पौंधों का रोपड़ किया गया । यह पौधा जहां औषधीय है । वहीं वातावरण संतुलित बनाए रखता है । इस पौधा रोपड़ के बाद एक गोष्ठी का आयोजन करके क्षेत्र के सूखे तालाबों में जल संग्रहण करने के लिए चर्चा की गई । साथ ही ग्राम प्रधानों को जल भराने हेतु प्रेरित किया गया । ताकि तपती गर्मी में वन्य जीव जंतु अपनी प्यास बुझा सके । आयोजित गोष्ठी में रेंजर दिनेश गुप्ता ने मानसून आने पर अधिक से अधिक पौधे लगाने पर बल दिया । ताकि प्रदूषण मुक्त वातावरण मिल सके । उन्होने जानकारी दी है । कि मानसून आने के साथ ही पौधा रोपड़ कार्य विभाग व्दारा प्रारम्भ करा दिया जाएगा । जो मानसून लौटने के पश्चात तक जारी रहेगा । इसके लिए वन विभाग ने पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है । वन रेंज क्षेत्र की विभिन्न नर्सरियों में पौध तैयार की जा चुकी हैं । इस अवसर पर वन विभाग के सुनील त्रिपाठी , रिषभ तोमर , अनिल यादव , डिम्पल शर्मा , विजय श्रीवास्तव , नीरज कुमार , अब्दुल मांमूद खां , राजकिशोर के साथ ही रोजगार सेवक अमित कश्यप व प्रधान पति मौजूद रहे ।
( श्री प्रकाश गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *