Home > अवध क्षेत्र > अन्त्योदय कार्ड धारको को 5 किलोग्राम प्रति युनिट के हिसाब से निःशुल्क चावल वितरित किया जाए: राकेश कुमार मिश्रा

अन्त्योदय कार्ड धारको को 5 किलोग्राम प्रति युनिट के हिसाब से निःशुल्क चावल वितरित किया जाए: राकेश कुमार मिश्रा

सार्वजनिक स्थल पर कोई भी बिना मॉस्क नहीं जाएगा,,, राजा कटियार
कन्नौज। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आगामी 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक निःशुल्क चावल वितरण के संम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत सभी अन्त्योदय कार्ड धारको को 5 किलोग्राम प्रति युनिट के हिसाब से निःशुल्क चावल वितरित किया जाये। उन्होनें यह भी कहा कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर साबुन, पानी व सैनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखा जाये। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाये तथा कोई भी पात्र खाद्यान्न लेने से J न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी मास्क, गमछा व रूमाल आदि से मुंह ढक कर ही उचित दर दुकान पर खाद्यान्न लेने जायेगा तथा सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखेगा। उन्होनें कहा कि लाभार्थियों के अतिरिक्त विक्रेता द्वारा भी मास्क, गमछा, दुपटटा व रूमाल आदि से मुंह ढक कर ही वितरण आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी कहा कि ई – पाश मशीन का प्रयोग करने से पूर्व एंव वितरण के पश्चात कार्ड धारक अपने हाथ साबुन / सैनेटाइजर से अवश्य धोए तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये प्रत्येक लाभार्थी एक – दूसरे से न्यूनतम 1 मीटर की दूरी बनाये रखे। दुकानों पर एक साथ भीड़ एकत्र न हो इस संबंध में मोहल्लेवार रोस्टर एंव लाभार्थीवार टोकन व्यवस्था भी सनिश्चित की जायेगी तथा वितरण का प्रारम्भ उचित दर दुकान से सम्बद्ध उस मजरे / मोहल्ले से किया जायेगा, जिसमें सर्वाधिक गरीब लाभार्थी निवास करते हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *