Home > अवध क्षेत्र > निघासन पावर हाउस की चरमराई विद्युत व्यवस्था

निघासन पावर हाउस की चरमराई विद्युत व्यवस्था

बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन
बिजली बिल उसूलने के लिए गरीबो के घरों में पूरी फोर्स के साथ डाले जाते है छापे
जिन पर होते है लाखो के बिल वहाँ पीते है। चाय
निघासन खीरी l बिजली विभाग की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान नजर आ रही है जबकि इस बेमिसाल मौसम को देखते हुए बिजली की अत्यंत आवश्यकता है । बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं न तो किसी का फोन उठ रहा है ना कोई सूचना बताई जा रही है थोड़ी थोड़ी देर में की जा रही आंख मिचौली से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है जहां एक तरफ सरकार 18 से लेकर 20 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग की मनमानी के चलते 12 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है निघासन पावर हाउस के अधिकारियों के द्वारा कोई फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है जनता के साथ विद्युत आपूर्ति में खिलवाड़ किया जा रहा है l ग्रामीणों का आरोप है यदि विद्युत विभाग की चरमराई व्यवस्था नहीं की गई तो हम सभी लोग एकत्रित होकर पावर हाउस के अधिकारियों का घेराव करेंगे lऔर साथ बिजली का बिल उसूलने के लिए पूरी फोर्स के साथ कमजोर लोगो के घरों में घुस कर उनका तार काट देना धमकी देना की अगर बिल नही जमा किया तो जेल भेज दिए जाओगे और जिन पर वास्तविक रूप से लाखों का बिल बाकी है उन के घर जा के चाय पी के वापस आ जाते है। बिना लाइट के ही बिल बढ़ता जाता है।विधुत विभाग की घोर लापरवाही किसी भी नेता को नही दिखती की आगे इनकी शिकायत करे क्योंकि इस विभाग के अधिकारी कभी सुनेंगे ही नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *