Home > अवध क्षेत्र > एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, एम्बुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची जच्चा-बच्चा की जान

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, एम्बुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची जच्चा-बच्चा की जान

लखीमपुर। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवा 102 गर्भवती के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इसका एक ताजा उदाहरण जिले में बुधवार को देखने को मिला। एम्बुलेंस में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता, कुशलता एवं अनुभव से गर्भवती का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। एम्बुलेंस में गर्भवती की हालत नाजुक देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लागुचा लोकेशन के 102 एम्बुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) जयशंकर मिश्र और पायलट राहुल ने ग्राम बार तिर्वा की गर्भवती सोमा देवी का सुरक्षित प्रसव कराया।
ईएमटी जयशंकर मिश्र ने बताया- सुबह चार बजे यह केस असाइन किया गया। गर्भवती के परिवार वालों ने बहुत देर कर दी थी एम्बुलेंस बुलाने में। जब गर्भवती के घर पहुंचे तब उसकी तबियत सही नहीं थी, तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हए लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। हमने रास्ते में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया क्योंकि अगर अस्पताल पहुँचने का इन्तजार करते तो शायद कोई अनहोनी हो सकती थी । हमें आकस्मिक समय में क्या करना है और प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया गया है, वह हमारे काम आया और हमने आशा कमलेश देवी और पायलट राहुल की मदद से एम्बुलेंस में प्रसव कराया। जच्चा – बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर मयंक गुप्ता ने बताया- ईएमटी जयशंकर मिश्र और पायलट राहुल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित करने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *