Home > अवध क्षेत्र > पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि देकर की शुरुआत की

पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि देकर की शुरुआत की

कानपुर। अगस्त क्रांति की याद में नेतृत्व द्वारा निर्देशित दिनांक 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक के कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई करके उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किए जाने के क्रम में आज भाजपा कानपुर महानगर तक जिला अध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष ने भाजपा कानपुर महानगर उत्तर जिला कार्यालय नवीन मार्केट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि देकर उन्हें याद कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि हमारे देश के महापुरुषों ने हमारे देश की स्वतंत्रता और रक्षा के लिए अपने प्राण तक त्याग दिए। उन्होंने कहा कि इन महापुरुषों ने देशसेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इन महापुरुषों के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात कर जनहित में लगना, यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश में त्याग व बलिदान करने वाले महापुरुषों की कमी नहीं रही वे सदैव देश सेवा में तत्पर रहें उन्होंने हमेशा जोर-जुल्म व अत्याचार का विरोध कर प्रेम व समन्वय भाव से जीवन जीने की प्रेरणा हम सबको दी है और जनसेवा ,प्रेम व समसरता का संदेश देना इन महान महापुरुषों का एक मात्र उद्देश्य रहा ऐसे महापुरुषों को हम शत शत नमन करते हैं।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 9 अगस्त से दिनांक 15 अगस्त तक नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले स्तर से लेकर प्रत्येक मंडल में महापुरुषों के प्रतिमा एवं चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान जिला महामंत्री वीरेश त्रिपाठी जितेंद्र शर्मा अवधेश सोनकर रिचा सक्सेना श्यामू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *