Home > अवध क्षेत्र > इस्कॉन कानपुर ने सीएसजेएम विश्वविद्यालय के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सर्वतोन्मुखी मंत्र योग कार्यक्रम का किया आयोजन।

इस्कॉन कानपुर ने सीएसजेएम विश्वविद्यालय के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सर्वतोन्मुखी मंत्र योग कार्यक्रम का किया आयोजन।

कानपुर। योग युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सहायक है। आज के आधुनिक युग में जब विद्यार्थी पश्चिमी चका-चौंद में भ्रमित हो रहा है तब भारतीय आध्यात्मिक मार्ग उसको तनाव मुक्त एवं चरित्रवान जीवन की ओर आगे बढ़ता है। इस सुअवसर पर सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर श्रीमान विनय पाठक जी , इस्कॉन कानपुर के वरिष्ठ भक्त श्यामरासिक प्रभु और अंकुर प्रभु एवं फिजिक्स वाला कानपुर के बिजनेस हेड श्रीमान आकाश जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्रीमान विनय पाठक जी ने छात्रों को संबोधित किया एवं उन्हें विद्यार्जन में योग के महत्व से अवगत कराया तथा ‌इस्कॉन के द्वारा संपूर्ण विश्व में मंत्र योग के प्रचार प्रसार की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रेरणादाई सत्र में 400 से भी अधिक युवाओं एवं शिक्षकों उत्साहपूर्वक सहभागिता की और हरे कृष्ण महामंत्र के प्रभावशाली मंत्र योग से एक स्वस्थ व आदर्श जीवन शैली की शिक्षा प्राप्त की। इसी के साथ इस्कॉन कानपुर द्वारा अनुशीलन समर कैंप के अंतर्गत श्रीमान दीनानाथ गोपाल प्रभु जी के नेतृत्व में 60 से भी अधिक बच्चों ने योगाभ्यास किया और योग के महत्व को समझा। सभी बच्चों ने शारीरिक योगाभ्यास एवं हरे कृष्ण महामंत्र के द्वारा मंत्र योग को प्रतिदिन करने का संकल्प लिया। इस्कॉन के द्वारा इसी प्रकार प्रतिवर्ष विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं के शारीरिक स्वास्थ्य व चारित्रिक उत्थान हेतु अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि युवा वर्ग श्रीमद्भगवद्गीता इत्यादि शास्त्रों के आधार पर योग पद्धति को अपना कर एक श्रेष्ठ जीवन की ओर आगे बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *