Home > अवध क्षेत्र > शासन से नामित नोडल अफसर खंगालेंगे शिक्षक-शिक्षिकाओं के अभिलेख

शासन से नामित नोडल अफसर खंगालेंगे शिक्षक-शिक्षिकाओं के अभिलेख

हरदोई। अनामिका प्रकरण सामने आने के बाद जिलों में अब नोडल अफसर कस्तूरबा शिक्षक-शिक्षिकाओं के अभिलेख खंगालेंगे और अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे इस बाबत शासन ने नोडल अफसर नामित किए हैं, निर्देश आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं, पूर्व में हुई जांच के दौरान जनपद में तैनात एक लिपिक को भी अनामिका प्रकरण के मास्टर माइंड का सहयोगी बताया गया था जिसके बाद जिले में सभी कस्तूरबा शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, अभिलेखों का सत्यापन भी हुआ था, इधर शासन स्तर से जिलों में नोडल अफसर नामित किए गए हैं जो जिले में जाकर कस्तूरबा शिक्षक-शिक्षिकाओं के अभिलेखों को अपने अनुसार चेक करेंगे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि अभी उन्हें नोडल अफसर के रूप में जल्द भेजे जाने की सूचना दी गई है, उन्होंने जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को जल्द से जल्द शेष सत्यापन व अन्य कार्य पूर्ण करा लेने के निर्देश दिए है,

सोमवार को होगा शेष आधार सत्यापन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं, शिक्षक-शिक्षिकाओं के आधार सत्यापन का कार्य कराया जा चुका है तथा कुछ शिक्षक शिक्षिकाएं शेष हैं जिनका सत्यापन सोमवार को प्रत्येक दशा में करवाने के निर्देश हैं।
24 तक आ सकते हैं नोडल अफसर

जिले के शिक्षा विभाग को दी गई जानकारी के अनुसार नोडल अफसर 24 जुलाई के बाद कभी भी जिले में आकर निरीक्षण कर सकते हैं इसको देखते हुए सभी सूचनाएं पूर्व में ही तैयार करने के निर्देश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *