Home > अवध क्षेत्र > प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कहीं कोई दिक्कत आए तो हेल्पलाइन नंबर मिलाएं

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कहीं कोई दिक्कत आए तो हेल्पलाइन नंबर मिलाएं

– शासन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर – 7998799804
– पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते हैं 5000 रूपये

हरदोई | कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत लाभार्थियों को आ रहीं समस्याओं के समाधान के लिए शासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 जारी किया गया है |  इस सम्बन्ध में जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) शिव कुमार सिंह ने बताया – पीएमएमवीवाई का लाभ लेने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए यह नम्बर जारी किया गया है | लाभार्थी इस नम्बर पर कॉल करके योजना के आवेदन और भुगतान सम्बन्धी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं | डीसीपीएम ने बताया – इस नम्बर पर कॉल करने पर और बताये गए निर्देशों का पालन करने पर पीएमएमवीवाई के प्रतिनिधि स्वयं ही लाभार्थियों को कॉल करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे | इस योजना के शुरू होने से अभी तक कुल 71,251 गर्भवती महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया है | शिव कुमार सिंह ने बताया- योजना के बारे में पीएमएमवीवाई का कोई भी प्रतिनिधि वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) नहीं पूछता है और न ही एकाउंट नंबर आदि | इसलिए इस तरह की जानकारी कोई व्यक्ति मांगता है तो उसे कतई न दें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *