Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पिहानी पालिका में की निगरानी समिति की बैठक दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पिहानी पालिका में की निगरानी समिति की बैठक दिए आवश्यक निर्देश

संवाददाता कुलदीप मिश्रा
अवध की आवाज
पिहानी, हरदोई | आज कस्बा पिहानी में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में प्रवासी रोजगार योजना के तहत जिला गवधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि जो लोग क्वारंटाइन किए हैं, उन्हीं को इस योजना का लाभ मिलेगा और निगरानी समिति की सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सभासद आज उन लोगों का बहुत बड़ा योगदान है और जो लोग बाहर से आते हैं इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी जाए शादी बरात की अनुमति के लिए 20 आदमियों की अनुमति दी गई है और शादी बरात में आने वाले व्यक्तियों की जांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा होगी मौजूद रहे। निगरानी समिति की बैठक के पश्चात नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ सभासद राजीव गुप्ता,मोनिका तिवारी,सिराजुद्दीन, परवेज़, मीना, मुईनुद्दीन,मतलूब अंसारी आदि ने डीएम पुल्कित खरे को प्रार्थनापत्र देकर मांग की है कि सभासद से भी वार्ड की जनता विकास कार्यों की आस लगाए रहती है। उसे न ही कोई निधि मिलती है और न ही कोई वेतन भत्ता दिया जाता। अतः सभासदों को भी विकास कार्यों के लिए निधि तथा वेतन भत्ता दिलाये जाने की कृपा करें।इस मौके पर शाहाबाद उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव अधिशाषी अधिकारी अहिवरन लाल,कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला, एस.एस.सी, कयूम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *