Home > अवध क्षेत्र > विकासखंड नवाबगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को मिली नई सौगात

विकासखंड नवाबगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को मिली नई सौगात

उन्नाव नवाबगंज । विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह एवं सोलर लाइट हाई मास्क चौराहा के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने अपने गोद लिए विद्यालय को निजी मद से परिसर में सेनेटरी पैड ए टी एम व फ्रिज लगने की घोषणा की । उन्होंने संबोधन में कहा कि समाज में आज बेटियां हर क्षेत्र में समान रूप से आगे बढ़ रही हैं और हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है, वे हर जगह देश का प्रतिनिधित्व कर रही है, चाहे अंतरिक्ष में जाने का अवसर हो या फाइटर प्लेन चलाना, या देश को ओलपिंक में मेडल दिलाना हो, बेटियों ने ही सफलता का परचम लहराया है।वही बताया कि विद्यालय में सेनेटरी पैड एटीएम (वेंडिंग मशीन) लगने से छात्राओं,अध्यापिकाओ व क्षेत्र की अन्य महिलाओं को इसके लिए बाजार नही जाना पड़ेगा।
अब बगैर झिझक आवयशक्तानुसार वो पैड को एटीएम से ले सकेंगी।स्कूल में लगाए जाने वाले एटीएम में यूजर 10 रुपये का सिक्का डालकर 3 पैड्स का एक पैकेट प्राप्त कर सकेंगी।
वही विदाई के दौरान कक्षा आठ की 35 बालिकाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली काजल गौतम,कोमल तथा दिव्यांशी वर्मा को रिपोर्ट कार्ड व शील्ड देकर सम्मानित किया।इस दौरान एस डी आई सुरेंद्र मौर्य विनय तिवारी,सत्यदेव सिंह, सेक्रेटरी सुरेंद्र कुमार,प्रधानअभ्यनेंद्र सिंह,प्रधान सजीवन सिंह,बीडीसी राजकुमार पांडे,वार्डेन रश्मि यादव,ललिता द्विवेदी,श्रद्धा,अनामिका सहित कई लोग मौजूद रहे।
समस्त विद्यालय परिवार ने ब्लॉक प्रमुख को सरस्वती प्रतिमा भेटकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *