Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

सीतापुर  (सू0वि0) । जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में जनपद में तथा प्रदेश के कई स्थानों पर हुई बड़ी मारपीट, फायरिंग, हत्या की घटनाओं के पीछे कोटे का, मनरेगा के कार्य की प्राथमिकता, मजदूरों को लगाना और भूमि विवाद आदि का होना पाया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे गावों को चिन्हित कर टीम के साथ भ्रमण कर समय से कार्यवाही की जाये। उन्होंने निगरानी समितियों के कार्यों को नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिये।
  जिलाधिकारी ने भी निर्देश दिये कि भूमि विवाद के संवेदनशील प्रकरणों को थाना दिवस, तहसील दिवस के आवेदन पत्रों, रजिस्टर से छाँट लें। वर्तमान के विवादों को लेखपाल, बीट कांस्टेबल के साथ बैठकर जानकारी कर लें और उन गांवों में हल्का इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और बीट कांस्टेबल और आवश्यकतानुसार फोर्स के साथ तत्काल भ्रमण कर लें। समस्या, विवाद का त्वरित निस्तारण और प्रभावी कार्यवाही करें ताकि कोई भी घटना कदापि ना होने पाए। भ्रमण के समय लॉकडाउन का पालन और होम क्वारंटीन व्यक्तियों की भी जांच की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शतप्रतिशत लोग मास्क का प्रयोग करें यह भी सुनिश्चित किया जाये।
बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक ने ईद के संबंध में निर्गत किये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन कराये जाने को कहा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह एवं मधुवन कुमार सिंह सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *