Home > अवध क्षेत्र > सांसद आदर्श ग्राम तिगाई में सीडीओ ने लगायी चैपाल

सांसद आदर्श ग्राम तिगाई में सीडीओ ने लगायी चैपाल

विकास कार्यों का किया सत्यापन
बहराइच 07 जून। आरएनएस। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम तिगाई का मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चैपाल आयोजित कर ग्राम में योजनान्तर्गत कराये गये विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की ग्रामवासियों के समक्ष सत्यापन किया और मौके पर हीं सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने चैपाल के दौरान स्वच्छता, पेयजल, सिंचाई, टीकाकरण, महिला सशक्तिकरण, विद्युत आपूर्ति, पशु टीकाकरण, सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा सुविधा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पोषाहार वितरण आदि का ग्रामवासियों से पूछकर सत्यापन किया और योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं सुधार के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्हांेने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि जनपद में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए अपने घर व आस-पास की समुचित साफ-सफाई रखें जिससे तमाम तरह के संक्रामक रोंगो से निजात मिल सके। उन्होंने यह भी अपील की कि आप लोग किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें नशा समाज के अभिशाप है, इससे परिवार भी प्रभावित होता है। श्री कुमार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा अवश्यक दिलायें क्योंकि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। शिक्षित व्यक्ति अपने परिवार व समाज का बेहतर देखभाल कर सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री कुमार ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर भी बल देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगायें और जल संरक्षण के लिए रोज मर्रा के जीवन में जल का समुचित एवं संतुलित प्रयोग करें। जल संरक्षण के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण आवश्यक है जिससे अधिक से अधिक प्राकृतिक जल का संरक्षण किया जा सकें। ताकि भू-जल का स्तर ठीक बना रहे जो आने वाली पीढ़ी के लिए आवश्यक है। चैपाल के दौरान अन्य विभागीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। जबकि साजसेवी व शिक्षाविद कृष्णानन्द ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। चैपाल के दौरान ग्राम के विकास से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र भी ग्रामवासियों द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, ब्लाक प्रमुख तेजवापुर पेशकार राव, रूल आफ ला सोसईटी के संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, अजय सिंह द्वारा ग्राम के  प्राथमिक विद्यालय में पंचवटी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर, परियोजना निदेशक डीआरडीए रजत यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, डीसी एनआरएलएम राजेश जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह, अधि.अभि. जल निगम आरबी राम सहित क्षेत्रीय प्रबुद्धजन, गणमान्यजन व भारी संख्या ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *