Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > राम चिकित्सालय को “कायाकल्प अवार्ड ” में प्रथम स्थान दिलाने के लिए पूरी कोशिश जारी रहेगी -डॉ अनिल कुमार

राम चिकित्सालय को “कायाकल्प अवार्ड ” में प्रथम स्थान दिलाने के लिए पूरी कोशिश जारी रहेगी -डॉ अनिल कुमार

अम्बिकानन्द त्रिपाठी

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में स्थापित श्री राम चिकित्सालय अयोध्या जो अयोध्या वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है |यहां चिकित्सकीय सुविधा को बेहतर करने में रात दिन एक करने में लगे डॉ अनिल कुमार ने यहां की व्यवस्था में काफी सुधार किया है | अयोध्या श्रीराम चिकित्सालय में प्रति दिन लगभग डेढ़ से दो हजार मरीज चिकित्सा के लिए आते हैं | वहीं सन 2015 में भारत सरकार ने चिकित्सा के श्रेत्र में कायाकल्प अवार्ड योजना की शुरुआत की जिसके अन्तर्गत तीन चरणों में सर्वे किया गया | इस योजना में 65 अस्पतालों की रेटिंग की गई थी जिसमें वर्ष के दौरान 18-19 कन्नौज को पहला स्थान, ललितपुर को दूसरा, व श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या को 90.2 अंक से तीसरा स्थान मिला है | श्रीराम चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार के अनुसार कि यह ग्रेडिंग सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार की अच्छी पहल है और इससे काफी सुधार होगा | श्रीरामचिकित्सालय अयोध्या को “कायाकल्प अवार्ड योजना” के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर सभी डॉक्टरों व अयोध्या वासियों में प्रसन्नता है | अयोध्या “कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत अयोध्या श्रीराम चिकित्सालय को उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है इस योजना के अंतर्गत श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या को 10लाख रुपये हॉस्पिटल के विकास कार्य के लिए प्राप्त हुआ है इस बात की जानकारी श्रीराम चिकित्सालय के प्रशासनिक कार्य देख रहे यश प्रकाश सिंह एवं हॉस्पिटल के मैनेजर शिशिर कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि यह पुरस्कार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के कुशल नेतृत्व में प्राप्त किया है | इसमें श्रीराम चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा मै सभी का धन्यवाद करता हूँ और हमारी पूरी कोशिश रहेगी की अयोध्या के श्रीराम चिकित्सालय को पहला स्थान मिले जिसके लिए हम सभी दिन रात मेहनत कर रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *