Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > कुलपति की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक सम्पन्न

कुलपति की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक सम्पन्न

115 स्वर्णपदक व 170 पीएचडी उपाधि पर विद्या परिषद की लगी मुहर
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरूवार को अपराह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें वैल्यू एडेड कोर्स व सर्टिफिकेट कोर्स को विश्वविद्यालय परिनियमावली में सम्मिलित किए जाने तथा कुलाधिपति को संसूचित किए जाने का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा 20 सितम्बर को विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले 115 स्वर्ण पदक पर विद्या परिषद की मुहर लगी। वहीं 170 पीएचडी के शोधार्थियों को उपाधि प्रदान किए जाने अनुमोदन किया गया बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने विद्या परिषद के कार्यवृत्त बिन्दुवार पटल पर रखे। इसके पश्चात सदस्यों ने कार्यवृत्त पर चर्चा की। बैठक में 02 जुलाई को सम्पन्न हुई विद्यापरिषद की बैठक का अनुमोदन किया गया। इसके उपरांत दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले 115 स्वर्ण पदक व 170 पीएचडी उपाधि पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में परिसर में 07 वैल्यू एडेड कोर्स की परिनियमावली से कुलाधिपति को संसूचित किए जाने का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित स्नातक व परास्नातक आवासीय और महाविद्यालयीय परीक्षा वर्ष 2024 की उपाधि के प्रारूप पर मुहर लगाई गई। वहीं उत्तर प्रदेश शासन के ऑनलाइन कोर्स मैपिंग एण्ड के्रडिट ट्रांसफर पाॅलिसी को सत्र 2024-25 से लागू किए जाने के संबंध में परिषद को संसूचित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं को पटल पर रखा गया। इस बैठक में प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 अशोक राय, सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *