Home > अवध क्षेत्र > विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आजाद हिन्द भगत फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओ ने नदी माॅ सरायन को साफ किया

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आजाद हिन्द भगत फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओ ने नदी माॅ सरायन को साफ किया

सीतापुर | विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आजाद हिन्द भगत फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओ ने पूरे सप्ताह के समय और श्रम को अपने नगर सीतापुर के पर्यावरण के लिए दान देते हुए सीतापुर की जीवनदायिनी नदी माॅ सरायन की स्वच्छता के लिए दुर्गापुरवा स्थित बाबा गोपाल दास घाट को स्वच्छ करने का संकल्प लेते हुये दिनांक 30 मईै 05 जून तक वृहद सफाई एंव देववृक्षों का रोपण का कार्य किया। इसी क्रम में घाट पर सरायन नदी में सिल्ट जलीय पौधे, कूड़ा करकट आदि को साफ किया आज संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता विपिन पाण्डेय के नेतृत्व में घंटो पानी मे उतरकर नदी के अन्दर पड़ी ईटों, कीचड़ आदि को साफ किया वहीं छोटे छोटे बच्चों नैनी, ओम, सत्य, दर्श, अवनीश, दीपक आदि ने घाट के आस-पास पड़े पान मसाले के पाउचों, पाॅलीथीनों और कूड़ा करकट को साफ करके उचित स्थान पर फेंका। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, संयोजक नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आकाश बजरंगी, महामंत्री शरद तिवारी, उपाध्यक्ष विनीत सिंह एंव वरिष्ठ समाजसेवी गिरीश चन्द्र जायसवास, एकांश गुप्त, शिवम, धर्मेन्द्र, नवीन गुप्ता, विनय पाण्डेय, सुरेश गुप्ता, राजकुमार राठौर, अशोक बाजपेई, अतुल राठौर, दिनेश बाजपेई, सूरज अवस्थी, गौरव मिश्रा, सौरभ मिश्रा, विकास गुप्ता, सर्वेश प्रजापति, मोनू शाह, जतिन चैधरी, रिशभ रस्तोगी, रोशन रस्तोगी, भरत अग्रवाल, समर सिंह, पुनीत अग्रवाल, समर अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, शरद शुक्ला, अनिकेश गोयल, दीपक कामले, आदित्य सिंह, वैभव मिश्र आदि ने अपना श्रमदान करते हुये बाबा गोपाल घाट को चहुओर से स्वच्छ करने का कार्य किया और इस स्वच्छता अभियान को देखने व सम्मिलित होने पधारे नागरिकों को यह संकल्प भी दिलाया कि इस घाट (तीर्थ) को यथासम्भव अपने प्रयासों से स्वच्छ रखेंगे, और आने वाली पीढ़ी को सौगात के रूप में स्वच्छ नदी, जल व वातावरण देकर जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *