Home > स्थानीय समाचार > भगवान विश्वकर्मा पूजन एवं विशेष सम्मेलन की घोषणा

भगवान विश्वकर्मा पूजन एवं विशेष सम्मेलन की घोषणा

लखनऊ। आज भगवान विश्वकर्मा की पूजा के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय बढई महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्राम शर्मा की अध्यक्षता में विधिवत पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्राम शर्मा ने कहा कि बढई समाज, जो लगभग तीन प्रतिशत की आबादी रखता है, आजादी के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा केवल वोट बैंक के रूप में उपयोग किया गया है और इसे सत्ता से दूर रखा गया है। जबकि इस समाज का सृजनात्मक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, फिर भी इसकी राजनीतिक भागीदारी न के बराबर रही है। उन्होंने कहा कि इस समाज ने पारंपरिक महत्व से लेकर आधुनिक युग के निर्माण तक में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन राजनीतिक उपेक्षा के कारण यह समाज आज हासिये पर खड़ा है। प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ, सबका विकास इस समाज पर लागू नहीं हुआ है। जब तक यह समाज मुख्यधारा में शामिल नहीं होता, तब तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना अधूरा रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा ने जानकारी दी कि अखिल भारतीय बढई महासभा द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन देश के सभी राज्यों, जिलों, प्रखंडों, ब्लॉक स्तर और गांवों में महासभा के पदाधिकारियों द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को इस आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की। विश्राम शर्मा ने यह भी बताया कि 29 सितंबर 2024, रविवार को सुबह 10रू00 बजे, सहकारिता भवन, हजरतगंज, लखनऊ में अखिल भारतीय बढई महासभा द्वारा एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश के प्रमुख समाजसेवी, राजनेता और बुद्धिजीवी उपस्थित होकर बढई समाज की राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य राजनीतिक दलों पर इस समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु दबाव बनाना है। अतः विश्राम शर्मा ने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया है कि वे इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपने समाज की आवाज को बुलंद करें। इस पूजा के अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक ईश्वर दिन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सिकंदर कुशवाहा, रामराज शर्मा, बिल्डर सियाराम शर्मा, और भानु प्रताप शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *