Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ में 9 से 20 सितम्बर तक चलेगा क्षय रोगी खोजी अभियान

लखनऊ में 9 से 20 सितम्बर तक चलेगा क्षय रोगी खोजी अभियान

लखनऊ। जिला टीबी फोरम की बैठक लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय के डॉ अब्दुल कलाम आजाद सभागार में आयोजित की गई। जिला टीबी अधिकारी डॉ एके सिंघल ने बताया कि 9 सितम्बर से 20 सितंबर तक चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, टीबी रोगियों को गोद लेने, जनपद में टीबी रोगियों के आंकड़े आदि की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने की। इस अवसर पर आईएमए लखनऊ अध्यक्ष डॉ विनिता मित्तल, डॉ दर्शन बजाज एसोसिएट प्रोफेसर के साथ कुछ टीबी मरीज मौजूद रहें। सीडीओ लखनऊ ने कहा कि धनवान टीबी मरीज एक टीबी मरीज को जरूर गोद ले और प्राइवेट अस्पतालों से भी टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए कहा जाए। टीबी के हॉट स्पॉट चिंहित किए जाए जहां लगभग 100ः टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग होनी चाहिए। जिला टीबी अधिकारी ने कहा कि 91 सुपरवाइजर के साथ 400 से ज्यादा टीमें घर घर जाकर टीबी के मरीजों की पहचान करेंगे। क्षय रोगी खोजी अभियान की जानकारी जगह जगह दी जाएगी जनसहभागिता निश्चित की जाएगी। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *