Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर > महोली के नगर पंचायत मे लगने वाला श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला चढ़ गया राजनीति की भेंट। प्रताड़ित किये गए दुकान दार और झूले वाले।

महोली के नगर पंचायत मे लगने वाला श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला चढ़ गया राजनीति की भेंट। प्रताड़ित किये गए दुकान दार और झूले वाले।

सीतापुर। सीतापुर महोली बताते चले सन 1932 में सेठ किशोरीलाल द्वारा निर्मित द लक्ष्मी शुगर मिल प्राइवेट लिमिटेड की नींव महोली नगर मे रखी गई थी।उसी समय से सेठ किशोरीलाल द्वारा चीनी मिल मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाने लगा।इसी जन्मोत्सव के चलते मिल गेट प्रांगण मे मेला लगना प्रारंभ हो गया।तब से अब तक लगभग 92 वर्षो सेलगातार मेला लगता चला आ रहा है।सन 1998 मे चीनी मिल बन्द हो जाने पर पूर्व चेयरमैन अशोक दीक्षित ने मेले की बागडोर अपने हाथों मे लेली और मेला लगवाना शुरू कर दिया।चीनी मिल गेट के अंदर तहसील आ जाने के बाद यह मेला अशोक दीक्षित अपनी जमीन पर लगवाया। उसके बाद यह मेला सोसाइटी (सहकारी गन्ना विकास परिषद कार्यालय मे लगना शुरू हुआ। सन 2020 और 2021 मे कोरोना काल मे यह मेला नही लग पाया। बाद मे इस मेले की जिम्मेदारी तहसील प्रशासन ने अपने हाथ लेली। तथा प्रशासन की देखरेख मे लगता चला आया।इस बार तहसील प्रशासन और पूर्व चेयरमैन अशोक दीक्षित के बीच ठेकेदारी को लेकर विवाद खड़ा होगया।इस कारण मेले का कोई ठेकेदार न बनने के कारण मेले मे लगने वाले झूले और दुकानो के सामानो से भरी गाड़िया मेला मैदान मे पिछ्ले छह दिनो से खड़ी हुई थी। कल रात कुछ दुकान दार गाड़ी से अपना सामान उतार कर जमीन पर रख दिया। जिस कारण पुलिस बल द्वारा दुकान दारो को प्रताड़ित किया गया। इस कारण दुकान दार अपना सामान लेकर दूसरी जगह मेला करने चले गए।

श्री प्रकाश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *