Home > स्थानीय समाचार > रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिया पुरानी पेंशन की पैरवी करने का आश्वासन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिया पुरानी पेंशन की पैरवी करने का आश्वासन

लखनऊ। भारतीय लोक सेवा एम्प्लॉइज फेडरेशन (इप्सेफ) के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र के नेतृत्व में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। रक्षामंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में पुरानी पेंशन की पैरवी करने का आश्वासन दिया और कहा कि उम्मीद है कि निर्णय कर्मचारियों के पक्ष में ही होगा। राजनाथ से मिलने से पहले इप्सेफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली विश्वविद्यालय एंड कॉलेज कर्मचारी यूनियन कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई। वीपी मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में 20 राज्यों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पारित प्रस्ताव की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि कर्मचारियों की मांग है कि सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करे, स्थाई राष्ट्रीय वेतन आयोग गठित करे, महंगाई भत्ते का 50 फीसद मूल वेतन-पेंशन में शामिल किया जाए। निकायों में कार्यरत हर तरह के ठेका कर्मचारियों को नियमित किया जाए। सभी केन्द्रीय स्वायत्तशासी निकायों के कर्मचारियों को 2014-15 से देय बोनस बकाया राशि समेत भुगतान किया जाए। कोरोना काल में मारे गये कर्मचारियों के एक आश्रित को पांच फीसद की सीमा से अलग अनुकम्पा आधार पर बिना शर्त नियुक्ति प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *