Home > अवध क्षेत्र > बिना प्रशासनिक अनुमति के चेयर मैन ने ध्वस्त कराया मिश्रित का महर्षि दधीचि उद्यान पार्क ।

बिना प्रशासनिक अनुमति के चेयर मैन ने ध्वस्त कराया मिश्रित का महर्षि दधीचि उद्यान पार्क ।

सीतापुर। महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित हमेशा से त्याग और तपस्या का केंद्र रहा है । यहां पर स्थित सतयुग कालीन महर्षि दधीचि आश्रम , प्राचीन वाल्मीकि आश्रम व प्राचीन हनुमान गुफा मंदिर आदि इस बात का ठोस प्रमांण है । ऐसे पुनीत धार्मिक कस्बा मिश्रित में तहसील चौराहा पर स्थित महर्षि दधीचि उद्यान पार्क जिसका बीते समय निवर्तमान जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर ने स्वयं फीता काटकर उद्घाटन किया था । इस महर्षि दधीचि उद्यान पार्क के अलावा समूचे कस्बा मिश्रित में कोई पार्क मौजूद नहीं है । यह पार्क तहसील चौराहा और तहसील के मुख्य द्वार की आन बान शान था । परंतु यह धार्मिक पार्क वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी की मनमानी कार्य शैली का शिकार होकर रह गया है । सूत्रों की माने तो उनके द्वारा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के बिना ही इस एकलौते धार्मिक पार्क को पूर्ण रूप से ध्वस्त करा दिया गया है । और बिना किसी नीलामी के उसका मलवा भी गायब करा दिया है । आपको बता दे कि अभी होली परिक्रमा मेला के दौरान नगर पालिका व्दारा इस धार्मिक पार्क का लाखों रुपयो की सरकारी धनराशि से कायाकल्प व सौंदरी करण कराया गया था । और तीन मांह के बाद ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा इसे बिना किसी प्रशासनिक कार्यवाही पूर्ण किए ही तुड़वाकर ध्वस्त करा दिया गया है । इतना ही नहीं तहसील परिसर के अंदर वर्षों पुराना बना काजी हाउस भी इनकी मनमानी कार्य शैली का शिकार हो गया है । बीते कुछ दिन पहले उसे भी बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के तुड़वाकर ध्वस्त करा दिया गया है । वर्तमान समय नगर पालिका अध्यक्ष की मनमानी कार्य शैली समूचे क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है । जिसकी तरफ जिला प्रशासन को जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *