Home > राष्ट्रीय समाचार > कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा राशन कोटेदार की मनमानी से ग्रामवासी परेशान

कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा राशन कोटेदार की मनमानी से ग्रामवासी परेशान

सीतापुर। मिश्रिख एक तरफ प्रदेश सरकार आम जन जीवन सुरक्षित रखने के साथ ही लोगो को भुखमरी से बचाने के लिये कोटा दुकानों से कार्ड धारकों को दर्ज यूनिट के आधार पर खाद्यान्न गेहूं,चावल हर महा निशुल्क बंटवाने का कार्य कर रही है। वहीं मिश्रिख ब्लाँक की ग्राम पंचायत रहीमाबाद का निरंकुश कोटेदार पप्पू सूर्यवंशी बीते कई माह से ग्राम पंचायत मे संचालित राशन कार्डो पर प्रति यूनिट के हिसाब से मिलने वाले खाद्यान्न का वितरण न करके उसे चोर बाजारी में नगद कर रहा है। ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा की जाने वाली मन मानियो की ग्राम प्रधान हरजीत कुमार से शिकायत की लेकिन निरंकुश कोटेदार से कार्ड धारकों को गल्ला दिलवापाने में वह भी अपने को अक्षम ही पा रहे हैं। क्योंकि कोटेदार उनकी भी नहीं सुनता है। गायत्व्य हो कि बीते कई महीनो से कोटेदार ने यह कहकर ग्राम सभा के कार्ड धारकों को निशुल्क वितरण होने वाला खाद्यान्न नहीं दिया है।और गल्ला कम है। एक-दो दिन में आ जाएगा तब ले जाना।ई पास मशीन पर अंगूठा लगा दो जब अवशेष गल्ला आ जाऐ। तब ले जाना कोटेदार की इस कार गुजारी से परेशान लगभग एक सैकड़ा लोगों ने ग्राम प्रधान हरजीत कुमार के दरवाजे पर बैठक करके तहसील के उप जिला अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक के नाम शिकायती पत्र लिखकर दोषी कोटेदार के विरोद्व उच्च स्त्री जांच कराकर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुऐ अपना पिछले कई महीनो का बकाया राशन दिलाये जाने की मांग की है शिकायती पत्र के अनुसार किसी कार्ड धारक को कोटेदार ने 5 माह से तो किसी को 3 माह से और किसी को 2 माह से मिलने वाले निशुल्क राशन का वितरण ही नहीं किया है। पूछने पर पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक मुझे या मेरे कार्यालय में शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।अगर शिकायत मिलेगी तो मैं जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करूंगा जबकि सुबिग्ग सूत्रों ने बताया कि मिश्रिख ब्लाँक की ग्राम पंचायत रहीमाबाद मे पात्र गृहस्थी के 532 कार्ड और अंतोदय योजना के 95 कार्ड धारक है।जिन पर कुल 2158 यूनिट दर्ज हैं शाशन प्रत्येक यूनिट पर हर महीने 3 किलो गेहूं ,2 किलो चावल यानी 5 किलो राशन निशुल्क रूप से उपलब्ध कराता है। सूत्र ये भी बताते हैं कि ग्राम पंचायत मे संचालित प्राप्त ग्रहस्थी कार्डो का 107 कुन्टल 90 किलो गेहूं चावल और संचालित अन्तोदय योजना के 95 कार्ड धारकों का वितरण हेतु प्रतिमाह 33 कुन्टल 25 किलो खाद्वान्य प्रतिमा वितरण के लिए कोटेदार को मिलता है इतना ही नहीं जून माह मे अंतोदय अन्न योजना के कार्ड धारकों के लिए निर्धारित मूल्य 14 रूपये प्रति किलो की दर से वितरण हेतु 2 कुंतल 85 किलो चीनी का भी उठान हुआ था।उसे भी कोटेदार ने प्राप्त कार्ड धारकों मे वितरण न करके चोर बजारी मे बेच लिया है।नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर संदर्भ संख्या 40015424040575 दर्ज करा कर कड़ी कार्रवाई किए जाने के साथ ही अपना बकाया राशन शीघ्र दिलाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *