Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज में नये सत्र से नये कोर्सेज की शुरूआत,

लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज में नये सत्र से नये कोर्सेज की शुरूआत,

एल0पी0सी0पी0एस0 की ए0आइ0र् लैब ने बनाया रोबोट विदुषी
लखनऊ। पूरे उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध राजधानी में स्थित लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज में नये सत्र से छात्रों के लिये अनेक नये कोर्सेस की शुरूआत हो रही है। यह जानकारी लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज के संस्थापक-महाप्रबन्धक एवं प्रतापगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद डा0 एस0पी0 सिंह ने सत्र 2023-24 के मेधावियों को सममानित करते हुये दी। मेधावी छात्र सम्मान समारोह में लखनऊ पब्लिक कालेज के कक्षा बारह के चार सौ अस्सी मेधावियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया वही उनके माता-पिता को शाल और बुके प्रदान कर विशिष्ठ रूप से सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद डा0 एस0पी0 सिंह ने बताया कि नये सत्र से लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज में बी0टेक0-कम्प्यूटर सांइस, बी0टेक0 इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एम0काम0, एम0बी0ए0, तथा एम0सी0ए0 आदि नये कोर्सेज की शुरूआत की जा रही है। जिसका लाभ हजारों छात्रों को मिलेगा। साथ ही उन्होने बताया कि लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज कालेज के होनहार छात्रों ने कालेज की आर्टिफिशियल लैब में रोबोट का निर्माण किया। रोबोटिक और ए0आई से लैस रोबोट का नाम विदुषी रखा है। जो पूरे कैंपस में एक स्थान से दुसरे स्थान पर जा सकता है। सम्मान समारोह के अवसर पर पूर्व एम0एल0सी0 कांति सिंह, निदेशक नेहा सिंह, निदेशक गरिमा सिंह, निदेशक हर्षित सिंह उप-निदेशक मीना टा्रगड़ी तथा डीन लक्ष्मी शंकर अवस्थी सहित सभी शाखाओं क प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *