Home > अवध क्षेत्र > उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वांकांक्षी योजना

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वांकांक्षी योजना

सीतापुर। (सू0वि0) उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वांकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद सीतापुर में नाई, बढ़ई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, हलवाई, मोची एवं धोबी आदि ट्रेडों में 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है। योजना की पात्रता की शर्तें के अनुसार आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पढ़े लिखे होने पर शौक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी जानकारी होने पर तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, आवेदनकर्मा की आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए, आवेदनकर्ता जनपद का स्थाई निवासी होना चाहिए, सम्बन्धित ट्रेड से जुड़े होने का प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान/वार्ड मेम्बर से प्रमाणित होना चाहिए, आवेदन कर्ता को इस आशाय से कि उसने एवं उसके परिवार के किसी सदस्य ने पूर्व में किसी प्रशिक्षण योजना में टूलकिट/मानदेय का लाभ नही लिया हो नोटरी शपथ-पत्र 10 रू0 के स्टाम्प पर देना होगा। आवेदन पत्र दिनांक 05-08-2023 तक ऑनलाइन आवेदन  पत्र msme.up.gov.in पर भर सकते है। आवेदन-पत्र पूर्ण रूप से दिनांक 05-07-2024 तक ऑनलाइन स्वीकार किये जायेगें। अधिक जानकारी लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, सरांय मल्हुई सीतापुर से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *