Home > स्थानीय समाचार > प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों ने बरामद की शराब, नकदी

प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों ने बरामद की शराब, नकदी

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 22 मई तक 49368.49 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 9189.04 लाख रुपये नकद धनराशि, 5517.73 लाख रुपये कीमत की शराब, 23846.86 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2412.74 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 5567.16 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2834.96 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 22 मई को 113.67 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। इसमें 15.06 लाख रुपये नकद धनराशि, 28.16 लाख रुपये कीमत की 10596.07 लीटर शराब, 69.77 लाख रुपये कीमत की 24936 ग्राम ड्रग एवं 0.69 लाख रुपये कीमत की 372 अन्य सामग्री जब्त की गयी।22 मई को प्रमुख जब्ती में सोनभद्र की राबर्ट्सगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26.42 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 9820 ग्राम ड्रग तथा जनपद अमेठी की तिलोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 36.60 लाख रुपये की अनुमानित कीमत की 183 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *