Home > अवध क्षेत्र > ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,हादसे में नाती की मौत, बाबा घायल

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,हादसे में नाती की मौत, बाबा घायल

उन्नाव। जिले के दही थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित लोन नदी के पास तेज रफ्तार ट्रक के बाइक में टक्कर मारने से नाती की मौत और बाबा जख्मी हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बाइक चला रहे बाबा और नाती लखनऊ में एक मांगलिक कार्यक्रम निपटने के बाद घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, जख्मी बाबा को जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पर भर्ती कराया। सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रयाग नारायण खेड़ा मोहल्ला के रहने वाले अनिल शुक्ल का अट्ठारह वर्षीय बेटा कार्तिकेय शुक्ल जुराखनखेड़ा मोहल्ला स्थित बाल विद्या मंदिर स्कूल में इंटरमीडिएट का छात्र था। अपने परिवार के साथ रविवार को लखनऊ के सरोजनी नगर निवासी रिश्तेदार विनय तिवारी की बेटी आकांक्षा के शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। अपने बाबा मेवालाल के साथ बाइक पर पीछे बैठकर घर आ रहा था। इसी दरम्यान लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित लोन नदी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के समय बाइक से गिरने पर ट्रक में फंसकर नाती कार्तिकेय काफी दूरी तक घसीटता चला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाबा मेवा लाल घायल हो गया। जब ट्रक से बाइक नहीं छूटी तो चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सूचना दी और घायल बाबा को जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पर भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की गई है। बाइक चालक हेलमेट लगाए हुए था। बेटे के पिता अनिल शुक्ल ने बताया कि पिता मेवा लाल शुक्ल के साथ बेटा मानस शुक्ला सभी लोग लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित भांजी की शादी में शामिल होने रविवार को गए थे। वहां से लौट रहे थे। पिता मेवालाल बाइक चला रहे थे और बेटा कार्तिकेय पीछे बैठा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। नाती की मौत से आहत बाबा मेवालाल व दादी रानी शुक्ला तथा पिता अनिल शुक्ला, भाई मानस और मां प्रीति शुक्ला सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बेहाल होते रहे। थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *