Home > अवध क्षेत्र > तहसील क्षेत्र में संविधान निर्माता भारत रत्न बीआर अम्बेडकर का मनाया गया परिनिर्वाण दिवस ।

तहसील क्षेत्र में संविधान निर्माता भारत रत्न बीआर अम्बेडकर का मनाया गया परिनिर्वाण दिवस ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में आज भारत रत्न बाबा साहब का परनिर्वाण दिवस बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया । तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । खंडविकास कार्यालय मिश्रित में खंडविकास अधिकारी प्रवीन जीत ने बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर उनके जीवन परिचय तथा शिक्षा , सामाजिक , धार्मिक , आर्थिक , न्यायायिक योगदान पर चर्चा की । इसी तरह कोतवाली मिश्रित में कोतवाल मनीष कुमार सिंह के नेत्रत्व में पुलिस फोर्स ने संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । तथा उनके विचारों पर चर्चा की । इस मौके पर अपराध निरीक्षक कृष्णनंदन तिवारी , वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय रावत , उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह , उपनिरीक्षक अरविंद कुमार शुक्ला , उपनिरीक्षक नयन सिंह , उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद , उपनिरीक्षक श्रीनिवास पांडेय , उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह सहित कोतवाली की समस्त महिला आरक्षी एवं मुख्य आरक्षीगणों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । एक गोष्ठी का आयोजन करके उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व और सिध्यांतों पर चर्चा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *