Home > अवध क्षेत्र > मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केन्द्र में 04 जोड़े आपसी मतभेद को छोड़कर एक साथ रहने को हुए राजी

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केन्द्र में 04 जोड़े आपसी मतभेद को छोड़कर एक साथ रहने को हुए राजी

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में दिनांक 23.09.2023 को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षोगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 04 जोड़े 1.रंजना पत्नी सुधीर निवासी ग्राम ठहराउ थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर 2.रीमा पत्नी वीरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर 3.चांदनी पत्नी हासिम अली निवासी ग्राम कंचनपुर राजासाहब थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 4.परवीन पत्नी मोनू निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर ने आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 04 जोड़ों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र म0उ0नि0 मधु यादव, म0उ0नि0 पूजा यादव, म0आ0 कल्पना, म0आ0 गीता, हे0का0 जावेद अली, का0 शिवा ढाका, काउंसलर सुश्री मांडवी मिश्रा व विकास वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *