Home > अवध क्षेत्र > नगर वासियों ने अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की उठाई मांग ।

नगर वासियों ने अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की उठाई मांग ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के मोहल्ला खाकी सरांय वार्ड नंबर 1 एवं सीताकुंड वार्ड नंबर 4 के आधा दर्जन तक निवासियों ने नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के अधिशासी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर पहाड़ी पुत्र भगवानदीन ने सड़क के किनारे अवैध शौंचालय बनाकर अतिक्रमण कर लिया है । सड़क के दूसरी ओर के निवासियों ने सरकारी नाली के ऊपर तक छज्जा निकालकर अवैध अतिक्रमण कर लिया है । जिससे यहां के निवासियों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । इन वार्डों में रास्ता संकरी होने के बावजूद भी पटरी दुकानदार चाट ठेले वाले सड़क पर ही ठेला खड़ा करके बिक्री करते हैं । जिससे आए दिन आवागमन बाधित बना रहता हैं । इन वार्डों के निवासी संतोष शुक्ला , महेश , अभिषेक सिंह , रवी तिवारी , अजय मिश्रा , पवन मौर्य , सियाराम , पंकज सिंह चौहान आदि लोगों ने अधिशासी अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *