Home > स्थानीय समाचार > केनरा बैंक का प्रथम अमेम्बल सुब्बा राव पाईं स्पोर्ट्स टूर्नामेंट

केनरा बैंक का प्रथम अमेम्बल सुब्बा राव पाईं स्पोर्ट्स टूर्नामेंट

लखनऊ। केनरा बैंक अधिकारी संघठन के द्वारा दो दिवसीय इंडोर और आऊटडोर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया। गोमती नगर के विनय खंड स्थित मिनी स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। जिसमे बारह विभिन्न बैंकों के दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने कैरम, चेस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और एथेलेटिक्स में भाग लिया। स्पोर्टस टूर्नामेंन्ट का शुभारंभ केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक अजीत कुमार मिश्रा और पीएनबी के अनुपम शर्मा ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर सभी बैंको के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। पहले दिन सभी खेल प्रतियोगिताओं के लीग मैच खेले गये और दूसरे दिन सभी खेलों के फाइनल खेले गये। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में कैरम शतरंज, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस व एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणामों में एथलेटिक्स के सौ मीटर व दो सौ मीटर पुरूष वर्ग में रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के सौमित्र सिंह प्रथम रहे तो महिला वर्ग के सौ मीटर में यूबीआई की प्रभीत कौर और दो सौ मीटर में आरबीआई की अर्चना वर्मा प्रथम रही।शतरंज के पुरुष वर्ग में यूबीआई के सर्वेश अग्निहोत्री प्रथम तथा शतरंज के महिला वर्ग में केनरा बैंक की प्रकाश विजेता बनी। कैरम के पुरुष वर्ग सिंगल में विजेता पीएनबी के श्याम तथा महिला वर्ग सिंगल्स में विजेता आरबीआई की रंजना मरावी रही। इसी प्रकार कैरम के डबल टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में आरबीआई के दीपक बिस्ट और नरेश कुमार रहे। बैडमिंटन के पुरुष सिंगल वर्ग में केनरा बैंक के विजेता अखिलेश सिंह बैडमिंटन की पुरुष वर्ग की डबल प्रतियोगिता में विजेता केनरा बैंक के अखिलेश सिंह और मनीष राय रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता पीएनबी की नुपुर बंसल रही। टेबल टेनिस की प्रतियोगिता के सिंगल्स में आरबीआई के मनोज कुमार व सिंगल मैच की महिला वर्ग में विजेता आरबीआई की अर्चना वर्मा रही। पुरुष वर्ग की डबल्स टेबल टेनिस की प्रतियोगिता में आरबीआई के अंकित सिंह और शैल वर्मा रह, महिला वर्ग की डबल्स मैच में यूबीआई की प्रियम मजूमदार और प्रभृति कौर रहीं। खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार शील्ड ट्राफी व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *